अखिल विश्व को धारण कर उसका संचालन करने वाली सर्वशक्तिमान परमेश्वरी देवी महामाया को जगत के समस्त प्राणी प्रणाम करते है।



शरदकाल की शारदीय नवरात्र में देवी का पृथ्वी पर आगमन का समय होता है, जबकि वे नौ दिनों के लिये भक्तों के समस्त दुखों का हरण करने के लिये जगत में विद्यमान होती है। नौ दिनों तक भगवती महामाया का दरबार संजता है और माता अपनी भक्ति में भक्तों को डूबो देती है चहुं और गरबा रास होता है। धूप, दीप, हवन, कन्याभोज, दुर्गापाठ किये जाते है संपूर्ण पृथ्वी आनंदित हो जाती है। लेकिन इस नवरात्र मेें कोरोना संक्रमण के चलते महामाया का आगमन तो होगा लेकिन भक्ति की शक्ति में कमी आयेगी, कलिकाल में ऐसा समय-समय पर होता रहेगा, लेकिन वास्तव में महामाया के द्वारा ये समय अपने भक्तों की कठिन परीक्षा का समय है। इस परीक्षा में हमें उत्तीर्ण होना है, माता की भक्ति में कोई कमी नहीं आने देनी है, प्रतिबंधों के चलते और महामारी से लडते झूझते हमें  इस समय को पार करना होगा जैसे की आत्मा को वैतरणी नदी पार करना होती है। इस नवरात्र मेें माता घोडे की सवारी पर सवार होकर आने वाली है और भैंसे की सवारी पर जायेगी। ऐसे में देश काल में राजनैतिक उथल पुथल होगी वहीं कई लोगों को अपने जान माल से हाथ धोना पडेगा। व्यापार, धंधे ठप होगें, नौकरीयां जायेंगी, कठिनाईयां होगी लेकिन हमें घबराना नहीं है। ये परीक्षा का समय है और में दावें के साथ कह सकता हूं कि अगर आपने धैर्य के साथ इस समय महामाया की भक्ति कर ली तो आने वाला साल 2021 का साल स्वर्णिम काल बनकर आयेगा, जब ये महामारी को महामाया पूरी तरह से समाप्त कर देगी। 

भक्त जनों इस नवरात्र मेें हम आपके लिये लाये है माता की भक्ति की ऐसी ही कुछ  विशिष्ट पूजा अर्चना जोकि आपके दुष्कर जीवन में नव प्रभात को जगा देगी, आपकी बिगडी तकदीर को बनादेगी, आपके सारे सपनों को साकार कर देगी। अगर आप अपने जीवन मेें महामाया की कृपा चाहते है तो हमसे आज ही संपर्क करें हमारा संपर्क करने के लिये मोबाईल नं.8770489075 है। अगर आप इस नवरात्री में महामाया की तांत्रोतशक्ति का लाभ लेना चाहते है तो अपने घर बैठे आप हमारे महामाया संस्थान से दुर्गा पूजा, दुर्गा पाठ एवं विभिन्न सिद्धियां पूजन अर्चन करवा सकते है। आपको अपना नाम, पता, फोटो और अपनी इच्छा हमें लिखकर हमारे वाट्सप नंबर पर भेजना होगा। हम आपसे संकल्प करवा कर आपके लिये इस नवरात्री में महामाया का अनुष्ठान, जप, आराधना कर घर बैठे आपकी बिगडी किसमत को माता की कृपा से संवारेगें। भक्ति, विष्वास और दृढं इच्छाशक्ति के बल पर आप यह कर सकते है। संपूर्ण पूजा विधान होने के बाद आपको माता का प्रसाद डाक द्वारा आपके निवास पते पर भेजा जावेगा। 

अगर आप तैयार है इस नवरात्र मेें महामाया अनुष्ठान के लिये तो आज ही हमें अपनी समस्या बतायें और उससे निजात पाये। इसके लिये आपको सिर्फ ओर सिर्फ माता के अनुष्ठान एवं कन्या भोज हेतु आपको देना होगी 5100/- सौ रू. की भेंट राशि उक्त भेंट राशि आप हमें पेटीएम, भीम, गूगल-पे या हमारे बैंक खातें में जमा करवाने पर हम आपसे संपर्क कर आपको संकल्प करवा कर इस नवरात्र में आपके लिये महामाया अनुष्ठान प्रारंभ कर देगें। फिर देखें आपकी किस्मत कैसे संवरती है और महामाया माता रानी की असिम कृपा आप बर बरसती है तो देर किस बात की क्योंकि सिमित संख्या में ही यह कार्य किया जा सकता है।                      

जय महामाया
महामाया सिद्ध अनुष्ठान केंद्र, 
इंदौर, मध्यप्रदेश